पैसे का पेड़ माथे के पसीने से सिंचित होता है 
पर अब तो यह बंद हवेलियों में उगता है ...



रश्मि प्रभा 
==============================================================

जब
कोयले की खान से
हीरे निकलने लगते  हैं
दो पैर वाले
बैसाखियों के सहारे
चलने लगते हैं
पलक झपकते ही 
खेती की ज़मीन पर  
भवन खड़ा हो जाता है    
ठीक उसी मौसम में
एक विचित्र सा पेड़ 
उग जाता है । 
यही वह पेड़ है
जिस पर पैसे उगते हैं
इसके आगे बड़े - बड़ों के सर
श्रद्धा से झुकते हैं ।
आम आदमी की
महंगाई से पलीद हो गयी
मिट्टी में यह खूब
फलता - फूलता है
उसकी आँखों से बरसता पानी
सीधे इसकी जड़ों तक
पहुँचता है
चेहरे पर जब रोज़ उसके
हवाइयां उड़ने लग जाती हैं
वही हवा इसके
बढ़ने के बहुत काम आती है ।
उसकी
छटांक भर उम्मीद की
रोशनी से यह
सालों - साल जिंदा रहता है
देश - काल - परिस्थिति
के अनुसार अपना रंग बदल लेता है 
इसकी छाया से बड़ी
इसकी माया होती है
इसको पनपने के लिए
ख़ास आबोहवा की
दरकार होती है
उसी के आँगन में पनपता है
जिसकी सरकार होती है ।
[DSC00682.JPG]

शेफाली पाण्डे

10 comments:

  1. उसी के आँगन में पनपता है जिसकी सरकार होती है ...
    कटु सत्य !

    ReplyDelete
  2. सार्थकता लिये सशक्‍त अभिव्‍यक्ति
    आभार सहित

    सादर

    ReplyDelete
  3. सच कहा .. उसी के आँगन में पनपता है जिसकी सरकार होती है ... सार्थकता लिये सशक्‍त अभिव्‍यक्ति

    ReplyDelete
  4. सत्य को कहती सटीक रचना।

    ReplyDelete
  5. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार 18/12/12 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका इन्तजार है

    ReplyDelete
  6. अरे वाह रश्मि जी ....
    मेरी कविता को सम्मान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ......

    ReplyDelete
  7. Bahut Khari Khari Rachana , Sadhuwad Swikare !
    JAY HIND !

    ReplyDelete
  8. शशक्त अभिव्यक्ति है ...

    ReplyDelete
  9. 'पैसे का पेड़' , सच्चाई भरी आभासी कल्पना , बहुत ईमानदारी के साथ लिखा गया है |

    सादर

    ReplyDelete

 
Top