पर .... अस्तित्व यूँ मिटता नहीं
किसी में इतनी ताकत नहीं जो मिटा दे अस्तित्व को
क्षणांश को सब डगमगाते हैं
फिर अपने अस्तित्व को त्रिनेत्र बना
दुनिया को देखते हैं ...

रश्मि प्रभा

=============================================================
वो निरीह ..

कल देखा था मैंने उसे
वहीँ उस कोने में
बैठा था चुपचाप
मुस्काया मुझे देख
सोचा होगा उसने
कुछ तो करुँगी
बहलाऊँगी ,मनाऊंगी
फिर उठा लुंगी अहिस्ता से
हमेशा ही होता है ऐसे.
वो जब तब रूठ कर बैठ जाता है
थोडा ठुनकता है,
यहाँ वहां दुबकता है
फिर मान जाता है.
पर इस बार जैसे
कुछ अलग है
नहीं है हिम्मत मनाने की
जज्बा बहलाने का
स्नेह उसे उठाने का
इसलिए अभी तक वहीँ पड़ा है वो
कुम्हलाया,सकुचाया, हताश सा
मेरा अस्तित्व .
My Photo




शिखा वार्ष्णेय

18 comments:

  1. इसलिए अभी तक वहीँ पड़ा है वो
    कुम्हलाया,सकुचाया, हताश सा
    मेरा अस्तित्व .
    मनाना तो होगा ही ..
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  2. अस्तित्व को बचाए रखना भी अब शगल बन गया जिंदगी में..

    बहुत सुंदर भावपूर्ण प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  3. "किसी में इतनी ताकत नहीं जो मिटा दे अस्तित्व को"

    लेकिन .... अपनी सारी ताकत लगानी होगी अपने अस्तित्व को "निरीह" नहीं बनने देने में ...

    ReplyDelete
  4. नहीं है हिम्मत मनाने की
    जज्बा बहलाने का
    स्नेह उसे उठाने का
    इसलिए अभी तक वहीँ पड़ा है वो
    कुम्हलाया,सकुचाया, हताश सा
    मेरा अस्तित्व .

    अस्तित्व पर एक नई कलात्मक दृष्टि।

    ReplyDelete
  5. हताश होते हुए भी अस्तित्व बचाना तो होगा...

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  6. कुम्हलाया,सकुचाया, हताश सा
    मेरा अस्तित्व

    sundar bhavyavyakti...

    ReplyDelete
  7. behad jaruri hai aisa karna bhi kabhi kabhi .....

    ReplyDelete
  8. अद्भुत....
    सादर आभार.

    ReplyDelete
  9. ओह, क्या आवाज दी है आपने, अंदर तक शोर पहूंच गया.. बघाई।

    ReplyDelete
  10. आप सभी का तहे दिल से आभार.

    ReplyDelete
  11. वाह!

    Real humble 'Self Portrayal'but my take on the same is:

    "मेरे चेहरे पे पडी धूल से मायूस न हो,
    मैं हसीं रुह हूँ, ये धूल हटा कर देखो।"

    ReplyDelete
  12. मेरा अस्तित्व .
    मनाना तो होगा ही ..

    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  13. अपने अस्तित्व को चैलेन्ज करते रहना चाहिए...अगर उसे जीवित रखना है...

    ReplyDelete
  14. अति सुन्दर , कृपया इसका अवलोकन करें vijay9: आधे अधूरे सच के साथ .....

    ReplyDelete
  15. आहा क्या बात है!

    ReplyDelete

 
Top