सांप और सीढ़ी .... पूरी ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव की तस्वीर
अनवरत सीढ़ी के लिए मशक्कत
सांप का डर ....और 99 का चक्कर !

सीढ़ी की चाह लिए हर इन्सान विष उगलने लगता है
और प्रश्नों की आग में सीढियां धधकने लगती हैं !
पर सच तो यही है !!!
रश्मि प्रभा





===============================================================
सर्प और सोपान
जीवन का कटु यथार्थ है , सांप सीढ़ी का खेल
त्रासदी है मानव जीवन की, इन संपोलो से मेल
मनुष्य और सर्प के रिश्ते , है बो गए विष बेल
ना जाने कितने अश्वसेन, कितने विश्रुत विषधर भुजंग
बढ़ा रहे शोभा कुटिल ह्रदय की, जैसे वो उनका हो निषंग
ताक में रहता है वो , कब छिड़े महाभारत जैसा कोई प्रसंग

है जरुरत इस धरा को , जन्मेजय के पुनः अवतरण का
पाने को, गरल से छुटकारा,है जरुरत अमिय के वरण का
या फिर जरुरत है हमे , हम अनुसरण करे महान करण का

अगर मानव हो सतर्क , वो गरल वमन नहीं कर सकता है
लाख कोशिशे , लाख जतन, प्रत्यंचा पर नहीं चढ़ सकता है
कर हन्त, कुटिल विषदंत का , जीवन आगे बढ़ सकता है.

यू तो सोपान भी है प्रतीक , मनुष्य के अभिमान का
जो रह गए , उसे चिढाती,जो चढ़ गए ,उनके सम्मान का
हे मानव , सुधि लो, वक्त है सांप सीढ़ी के बलिदान का

आशीष राय

http://ashishkriti.blogspot.com

अभियांत्रिकी का स्नातक , भरण के लिए सम्प्रति कानपुर में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में चाकरी ,साहित्य पढने की रूचि.है तो कभी कभी भावनाये उबाल मारती हैं तो साहित्य सृजन भी हो जाता है .

18 comments:

  1. यू तो सोपान भी है प्रतीक , मनुष्य के अभिमान का
    जो रह गए , उसे चिढाती,जो चढ़ गए ,उनके सम्मान का ...।


    बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ...प्रस्‍तुति के लिये आभार ।

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. आदरणीय रश्मि जी
    आपका बहुत आभार मेरी रचना को वट वृक्ष पर स्थान देने के लिए.

    ReplyDelete
  4. सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  5. सांप का डर ....और 99 का चक्कर !

    ReplyDelete
  6. सांप और सीढ़ी .... पूरी ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव की तस्वीर
    अनवरत सीढ़ी के लिए मशक्कत
    सांप का डर ....और 99 का चक्कर !

    रश्मि जी
    गहरे भाव हैं...

    ReplyDelete
  7. यू तो सोपान भी है प्रतीक , मनुष्य के अभिमान का
    जो रह गए , उसे चिढाती,जो चढ़ गए ,उनके सम्मान का
    हे मानव , सुधि लो, वक्त है सांप सीढ़ी के बलिदान का


    सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  8. वाह क्या बिम्ब हैं .खेल खेल में जीवन का यथार्थ .बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  9. त्रासदी है मानव जीवन की इन संपोलों से मेल ...
    जीवन के इस रंग की भी अपनी ही कहानी है ...
    बहुत गहन अभिव्यक्ति ..
    चुन कर मोती समेट रही हैं आप ...
    आभार !

    ReplyDelete
  10. जीवन का कटु यथार्थ !

    ReplyDelete
  11. "यू तो सोपान भी है प्रतीक , मनुष्य के अभिमान का
    जो रह गए , उसे चिढाती,जो चढ़ गए ,उनके सम्मान का
    हे मानव , सुधि लो, वक्त है सांप सीढ़ी के बलिदान का"
    आशीष जी, अति सुंदर.आम जीवन से सांप-सीढ़ी का बिम्ब लेकर जो विचार आपने सामने रखे हैं उसमें एक नायाब सन्देश है जो आज हमारी जरूरत है.बधाई.

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  13. भाषा और भावना ... दोनों सुन्दर है आशीष जी के रचना में ...

    "यू तो सोपान भी है प्रतीक , मनुष्य के अभिमान का
    जो रह गए , उसे चिढाती,जो चढ़ गए ,उनके सम्मान का
    हे मानव , सुधि लो, वक्त है सांप सीढ़ी के बलिदान का"

    बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  14. नववर्ष की मंगल कामना!

    ReplyDelete
  15. दोनों ही रचनाएं बेहतरीन हैं रश्मि जी
    आशीष जी की रचना में हिंदी के कठिन शब्दों का प्रयोग इतनी सुंदरता से हुआ कि कहीं भी कविता को बाधित नहीं करता और न ही ज़बर्दस्ती घुसाया हुआ लगता है
    आप दोनों को बधाई !

    ReplyDelete
  16. सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete

 
Top