प्यार ! फिर कहाँ याद रहता है
हम कहाँ ... हाय हम कहाँ !
जब ना हो कोई सुगबुगाहट
ना सुनाई दे दिल की धड्कनें
जान लो
प्यार रहा नहीं !

रश्मि प्रभा








==========
हाँ शायद !!
==========


पहले जब वो होती थी
एक खुमारी सी छा जाती थी
पुतलियाँ आँखों की
स्वत ही चमक सी जाती थीं
आरक्त हो जाते थे कपोल
और सिहर सी जाती थी साँसें
गुलाब ,बेला चमेली यूँ ही
उग आते थे चारों तरफ
पर अब वह होती है तो
कुछ भी नहीं होता
ना राग बजते हैं
ना फूल खिलते हैं
ना हवा महकती है
ना साँसें ही थमती हैं
हाँ अब उस "आहट" के होने से
कुछ असर नहीं होता मुझपर
शायद संवेदनाये सुप्त हो चुकी हैं .....!

शिखा वार्ष्णेय
http://shikhakriti.blogspot.com/


अपने बारे में कुछ कहना कुछ लोगों के लिए बहुत आसान होता है, तो कुछ के लिए बहुत ही मुश्किल और मेरे जैसों के लिए तो नामुमकिन फिर भी अब यहाँ कुछ न कुछ तो लिखना ही पड़ेगा न तो सुनिए. by qualification एक journalist हूँ moscow state university से गोल्ड मैडल के साथ T V Journalism में मास्टर्स करने के बाद कुछ समय एक टीवी चैनल में न्यूज़ प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया ,हिंदी भाषा के साथ ही अंग्रेज़ी,और रूसी भाषा पर भी समान अधिकार है परन्तु खास लगाव अपनी मातृभाषा से ही है.खैर कुछ समय पत्रकारिता की और उसके बाद गृहस्थ जीवन में ऐसे रमे की सारी डिग्री और पत्रकारिता उसमें डुबा डालीं ,वो कहते हैं न की जो करो शिद्दत से करो [:D].पर लेखन के कीड़े इतनी जल्दी शांत थोड़े ही न होते हैं तो गाहे बगाहे काटते रहे .और हम उन्हें एक डायरी में बंद करते रहे.फिर पहचान हुई इन्टरनेट से तो यहाँ कुछ गुणी जनों ने उकसाया तो हमारे सुप्त पड़े कीड़े फिर कुलबुलाने लगे और भगवान की दया से सराहे भी जाने लगे,कई "poet of the month पुरस्कार भी मिल गए,और जी फिर हमने शुरू कर दी स्वतंत्र पत्रकारिता..तो अब फुर्सत की घड़ियों में लिखा हुआ कुछ,हिंदी पत्र- पत्रिकाओं में छप जाता है और इस ब्लॉग के जरिये आप सब के आशीर्वचन मिल जाते हैं.और इस तरह हमारे अंदर की पत्रकार आत्मा तृप्त हो जाती है.

18 comments:

  1. शिखाजी की यह रचना प्रेम के अनोखे रंग में भीगी हुई है.. सुन्दर .. भावपूर्ण..

    ReplyDelete
  2. वक्त के साथ साथ मन के दरवाज़े की दस्तक धीमी पडने लगती हैं ....बहुत अच्छी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  3. शायद कुछ फर्क है प्यार और प्रेम में ...
    शायद प्रेम एक अनुभूति है जबकि प्यार एक रिश्ता ...
    जब ना राग बजते हैं
    ना फूल खिलते हैं
    ना हवा महकती है
    ना साँसें ही थमती हैं

    तब शायद प्रेम नहीं रहती होगी पर शायद प्यार फिरभी होता होगा ...

    ये मेरी अपनी सोच है ...

    ReplyDelete
  4. पर रचना सुन्दर है इसमें कोई शायद नहीं है ..

    ReplyDelete
  5. सुप्त भावनायें……………शायद होता है ऐसा ………………भावों का सुन्दर समन्वय्।

    ReplyDelete
  6. मेरे लिए बहुत ही भावपूर्ण रचना... अंत में सम्वेद्नायं सुप्त हो जाना... वाह...

    ReplyDelete
  7. संवेदनाये सुप्त हो चुकी हैं .....बहुत खूबसूरती से भावों को व्‍यक्‍त किया है इस अन्तिम पंक्ति ने, बेहतरीन शब्‍द रचना ।

    ReplyDelete
  8. रश्मि जी ,अच्छा आयोजन्न है आप का ,अब तो वट्वृक्ष पर आना एक नशा बन गया है
    शिखा जी की बहुत सुंदर भावपूर्ण रचना

    उग आते थे चारों तरफ
    पर अब वह होती है तो
    कुछ भी नहीं होता
    ना राग बजते हैं
    ना फूल खिलते हैं
    ना हवा महकती है

    बहुत ख़ूब!
    नाज़ुक एहसासात का भावनात्मक प्रस्तुतिकरण
    बधाई आप दोनों को

    ReplyDelete
  9. धीरे धीरे इंसान मोती चमड़ी का होता जाता है ... कुछ हालात भी उसे धकेल देते है इस तरफ ... और संवेदनाएं ख़त्म हो जाती हैं ...

    ReplyDelete
  10. शायद संवेदनाये सुप्त हो चुकी हैं .....!


    भावनाओं के रुदन कृदन के बाद शायद संवेदनाये सुप्त हो जाती हैं.

    ReplyDelete
  11. शिखा जी की सुन्दर भाव प्रवण रचना . संवेदना शुषुप्त अवस्था में है तो एकदिन चैतन्य भी होगी , और फिर खिलेंगे बेला गुलाब , महकेगी बगिया . सुन्दर रचना के लिए शिखा जी को बधाई और आपको साधुवाद हमे बाटने के लिए.

    ReplyDelete
  12. हाँ अब उस "आहट" के होने से
    कुछ असर नहीं होता मुझपर
    शायद संवेदनाये सुप्त हो चुकी हैं ...

    लगता है कभी कभी ऐसा भी ...मगर होता नहीं है ..
    अच्छी कविता

    ReplyDelete
  13. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (2/12/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  14. haan shaayad, tabhi pata chalta hai ki pyar raha nahi.....gahan bhaav!!!!1

    ReplyDelete
  15. shikhaji ki kavita bahut achchi lagi.

    ReplyDelete
  16. शायद... एकरसता समा गई है.

    ReplyDelete
  17. svedana hi to jivan hai
    ak din fir se sari svednaye sjg hogi .
    achhi kavita

    ReplyDelete

 
Top